जिले में हो रही प्रतिबंधित खैर की तस्करी

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 03:31 PM (IST)

जिला बिलासपुर में लगातार हो रही खेर की लकड़ी की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही... खैरतस्करी पर शिकंजा कसते हुए वन विभाग बदघाट की टीम ने खैर से भरी एक पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल की है... दरअसल इलाके में आए दिन अवैध कटान से संबंधित शिकायते मिल रही थी... जिसके बाद वन विभाग चौक्कना हो गया था... और विभाग ने गश्त भी शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में वनरक्षक की टीम ने रात करीब 12 बजे घटिया नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था तभी चेली चौक की तरफ से आ रही पिकअप को शक के आधार पर रोका... टीम ने जब गाड़ी की जांच की तो इसमें  खैर के मोचे भरे हुए निकले... चालक लकड़ी से संबंधित कोई भी कागजात नही बता पाया... जिसके बाद टीम ने गाड़ी को कब्जे में लिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vaishali

Recommended News

Related News