अनुबंध पॉलिसी में लाए जाएं SMC शिक्षक

Friday, Oct 12, 2018 - 03:14 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): पीरियड बेसिस स्कूल टीचर्ज यूनियन ऊना के पदाधिकारियों ने 20 फीसदी वेतन बढ़ाने को सरकार का सकारात्मक कदम करार दिया है। यूनियन के जिला प्रधान अनवर खान, उपप्रधान नवदीप कुमार, महासचिव चंद्रमोहन, कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमारी, मोनिका द्विवेदी, अभिलाषा कुमारी, अनीता, पूनम, अंजना कुमारी, मोनिका कुमारी, जसवीर कौर, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, सुरिंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सतीश कुमार व अमरजीत सहित अन्य सभी अध्यापकों ने कहा कि बजट में 20 प्रतिशत वेतन बढ़ाने की अधिसूचना जारी करना सही फैसला है।

अनवर खान ने कहा कि प्रदेश में 2,630 एस.एम.सी. शिक्षक सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं और सभी एस.एम.सी. अध्यापक आर. एंड पी. नियमानुसार आर.टी.ई. के लिए जरूरी सभी शैक्षणिक योग्यता टैट आदि को पूरा करते हैं, साथ ही सभी एस.एम.सी. शिक्षकों की नियुक्तियां शिक्षा उपनिदेशकों की अनुमति पर उपमंडलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने की हैं। एस.एम.सी. शिक्षक प्रदेश के दुर्गम स्कूलों या फिर वहां नियुक्त किए गए हैं जहां पिछले 2 साल से अध्यापकों के पद खाली थे। संघ ने सरकार से मांग की है कि सभी एस.एम.सी. शिक्षकों को उनके ज्वाइनिंग तिथि से सेवाकाल को जोड़कर अनुबंध पॉलिसी के तहत लाया जाए ताकि एस.एम.सी. अध्यापकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Ekta