2 वर्षों से बच्चे कर रहे थे स्मार्ट वर्दी का इंतजार, अब मिले 2-2 सैट

Thursday, Oct 24, 2019 - 03:45 PM (IST)

सोलन (रवींद्र): पिछले 2 वर्षों से स्मार्ट वर्दी का इंतजार कर रहे सरकारी स्कूलों के बच्चों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। वर्दियों के सैंपल पास होने के बाद अब विभाग ने स्कूलों में छात्रों को वर्दियां बांटना शुरू कर दिया है। बुधवार को कुठाड़ ब्लॉक के मिडल स्कूल चामत-भड़ेच में छात्र-छात्राओं को वर्दियां बांटी गईं। सरकारी स्कूलों में चलाई गई अटल वर्दी योजना के तहत स्मार्ट वर्दी दी जानी थी लेकिन पिछले 2 वर्षों से इसमें पड़ रहे व्यवधान के कारण छात्रों को वर्दी नहीं दी जा सकी थी। पिछले सत्र व इस सत्र में स्कूली बच्चों को वर्दी ही नहीं मिल पाई। 

स्मार्ट वर्दी योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को हर वर्ष नि:शुल्क वर्दी प्रदान की जाती है। इसके अलावा वर्दी के लिए 100 रुपए सिलाई भी स्कूली बच्चों को दी जाती है। इस बार से प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों की वर्दी का रंग बदलने का भी निर्णय लिया था। एक बार वर्दी खरीदने के टैंडर रद्द होने के बाद विधानसभा में चर्चा के बाद दोबारा स्कूली बच्चों के लिए वर्दी खरीदने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद वर्दी आ चुकी थी और इसके सैंपल पास नहीं हो पाए थे जिसके कारण यह वर्दी स्टोर में ही पड़ी थी। अब ये सैंपल पास हो चुके हैं और स्कूलों में बच्चों को वर्दी देना शुरू हो गया है।

kirti