दिसम्बर तक स्मार्ट सिटी के लगेंगे 411 करोड़ रूपए के टैंडर

Friday, Oct 19, 2018 - 03:03 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश) : स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दिसंबर माह में 411 करोड़ रूपए के टैंडर लग जाएंगे। जिसमें कि 280 करोड़ रूपए के टैंडर नवम्बर महीने में जारी होंगे। यह निर्णय धर्मशाला नगर निगम, धर्मशाला के आयुक्त और स्मार्ट सिटी के चेयरमैन संदीप कदम की अध्यक्षता में स्मार्ट प्रोजेक्ट्स को लेकर हुई बैठक हुई। जिसमें स्मार्ट सिटी के तहत शहर की पुरानी सुविधाओं पर चर्चा की गई और स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत कहां-कहां काम चल रहा है इस पर भी चर्चा की गई वही बैठक में शहर की बिजली, पानी,सोलर पावर प्लांट, सीवेज, स्कूल, शिक्षा और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा वार मैमोरियल धर्मशाला व गांधी पार्क को डिवेलप करने पर चर्चा की गई। वहीं नगर निगम के नए मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा की मेयर बनने के बाद शिमला हमने तुरंत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक बुलाई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिसंबर माह में 411 करोड़ रूपए के टैंडर लग जाएंगे। जिसमें कि 280 करोड़ रूपए के टैंडर नवम्बर महीने में जारी होगे। उधर, स्मार्ट सिटी धर्मशाला के एमडी संदीप कदम ने बताया कि बैठक में बजट का स्टेटस, वॉर मैमोरियल व गांधी पार्क को विकसित करने के लिए डिजायन प्रस्तुत किए गए। इस बैठक में डीसी कांगड़ा संदीप कुमार, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी व डिप्टी मेयर ओंकार सिंह नैहरिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Jinesh Kumar