स्मार्ट सिटी में 1 हजार किलोवाट बिजली पैदा करने की तैयारी

Thursday, Jul 04, 2019 - 12:42 PM (IST)

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सरकारी भवनों की छतों में सोलर रूफ पावर प्लांट के माध्यम से एक हजार किलोवाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे स्मार्ट सिटी धर्मशाला पूरा करेगा। बुधवार को स्मार्ट सिटी धर्मशाला के ए.जी.एम. संजीव धीमान ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि अभी तक सामुदायिक भवन कोतवाली बाजार व स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का कार्य पूरा किया जा चुका है। स्कूल शिक्षा बोर्ड और जोनल अस्पताल धर्मशाला के भवनों की छतों पर निर्माणाधीन सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट का कार्य इसी माह पूरा किया जाने की संभावना है और इससे 350 किलोवाट बिजली पैदा होगी। इसके अलावा जल्द ही पब्लिक बाइक शेयरिंग सिस्टम भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 30 करोड़ रुपए के लगभग कार्य करवाए जा रहे हैं। इस बैठक में जन चेतना के पदाधिकारियों में एस.सी. धीमान, एस.एस. बैंस के अलावा जन चेतना के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

kirti