जन्माष्टमी पर मणिमहेश डल झील में हुआ छोटा शाही स्नान, जानिए क्या रहेगा शुभ मुहूर्त

Friday, Aug 23, 2019 - 01:21 PM (IST)

चंबा: मौसम ने भले ही इस बार मणिमहेश में अब तक पग-पग पर चुनौतियां खड़ी की हैं लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था फिर भी कम न हुई। प्रसिद्ध मणिमहेश डल झील में जन्माष्टमी पर्व पर छोटा शाही (न्हौण) स्नान हुआ। जहां सैकड़ों लोगों ने डुबकी लगाई। ये न्हौण शुक्रवार को सुबह 8 बजकर नौ मिनट पर शुरू होकर शनिवार सुबह आठ बजकर 39 मिनट तक चलता रहेगा। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर मणिमहेश में यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से भी शिवभक्तों की टोलियों डल की ओर रूख कर रहे हैं। बता दें कि जन्माष्टमी पर पवित्र डल झील पर होने वाले स्नान का अपना अलग महत्व है। 

छोटा शाही स्नान (जन्माष्टमी) 23 अगस्त को सुबह आठ बजकर नौ मिनट पर शुरू होगा। यह 24 अगस्त सुबह आठ बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा। इस दौरान शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालु डल झील में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करेंगे और कुंड का पवित्र जल प्रसाद के तौर पर लेंगे। यात्रा के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी 20 अगस्त तक लगा दी गई है। पंडित विपिन शर्मा ने जन्माष्टमी पर छोटा शाही स्नान शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होने की पुष्टि की है। मूसलाधार बारिश के चलते भरमौर से लेकर मणिमहेश तक की यात्रा के तहत आने-वाले नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। कई जगहों पर बनी पुलिया बह गई हैं।

Ekta