छोटी सी उम्र में देवभूमि के इस बच्चे ने किया ऐसा काम, बड़े-बड़े नहीं कर पाएंगे

Monday, May 01, 2017 - 05:19 PM (IST)

शिमला: खेलने-कूदने की उम्र में इस बच्चे ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसे पूरा करने में ज्यादातर लोगों की उम्र निकल जाती है। बताया जाता है कि हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र 15/20 के गानवीं का अनुज 'शीर्ष आसन' में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की तैयारी में है। 


14 साल की उम्र में दो घंटे 20 मिनट तक लगातार शीर्ष आसन
बताया जाता है कि अनुज मात्र 14 साल की उम्र में दो घंटे 20 मिनट तक लगातार शीर्ष आसन करता है। उसे इस रिकॉर्ड को दर्ज करवाने के लिए दिल्ली से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम जल्द गानवीं आएगी। वह उनके सामने अपना हुनर दिखाकर सुनहरे अक्षरों में अपना नाम लिखवाएगा। वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल गानवीं में 10वीं कक्षा में पढ़ता है और वह पिछले एक साल से 'योगा' सीख रहा है। खास बात यह है कि वह 4 महीनों से टॉप आसन की प्रैक्टिस कर रहा है। अनुज के योग शिक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि 18 साल से ज्यादा की उम्र में 2 घंटे 20 मिनट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है।