नाकाबंदी पर कार से स्मैक व हजारों की नकदी बरामद, कांगड़ा के 2 युवकों सहित 3 गिरफ्तार

Friday, Feb 19, 2021 - 05:42 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति सहित 3 व्यक्तियों को स्मैक व नकदी के साथ धर दबोचा है। उनके कब्जे से 2.22 ग्राम स्मैक व 88,300 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात सुरक्षा शाखा के अन्वेषणधिकारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम ने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे पर चैहड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बिलासपुर शहर की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार सवार तीनों व्यक्ति जांच के दौरान जल्दी जाने की बात कहने लगे।

पुलिस ने जब शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से एक कैरी बैग व एक पॉलीथीन की पुड़िया बरामद हुई। पॉलीथीन की पुड़िया को खोल कर देखने पर उसमें 2.22 स्मैक पाई गई जबकि कैरी बैग की जांच करने पर उसमें 100, 200 व 500 रुपए के नोटों के रूप में कुल 88,300 की करंसी पाई गई। आरोपियों की पहचान कांगड़ा जिला के आर्यन (24) व नानक चंद (31) और नेपाल के बदीया जिला के राजू थापा के रूप में हुई है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  

Content Writer

Vijay