राख के ढेर में बदला आशियाना, बाल-बाल बचे 2 मासूम

Sunday, Apr 09, 2017 - 09:46 PM (IST)

नादौन: नादौन के वार्ड नबर 1 में रविवार दोपहर को एक झुग्गी में अचानक लगी आग से राख के ढेर में बदल गई। घटना के दौरान झुग्गी के पास खेल रहे दो छोटे बच्चों को पड़ोसियों ने समय रहते आग की चपेट में आने से बचा लिया। झुग्गी में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार आग की भेंट चढ़ी झुग्गी में प्रवासी महेश अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ रहता है। घटना के समय महेश व उसकी पत्नी दिहाड़ी-मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे जबकि उनके दोनों बच्चे झुग्गी में थे, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
दोपहर को जब पड़ोसियों व नादौन अस्पताल के डा. बी.एस. राणा ने झुग्गी को आग की लपटों से घिरा देखा तो वे झुग्गी के तरफ  दौड़े। लोगों ने झुग्गी के पास खेल रहे दोनों मासूम बच्चों को आग की चपेट में आने से बचाया। लोगों द्वारा सूचना देने के पश्चात मौके पर पहुंचे महेश ने बताया कि झुग्गी में रखा रसोई का सामान, कपड़े व थोड़ी नकदी जल गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर झुग्गी में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।