नयनादेवी-कोलांवाला टोबा सड़क पर लिखे मिले ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, पुलिस जांच में जुटी

Tuesday, Jul 27, 2021 - 06:55 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): नयना देवी-कोलांवाला टोबा सड़क में जगह-जगह पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने से नयनादेवी में आने वाले यात्रियों तथा श्रद्धालुओं की श्रद्धापूर्ण भावना को ठेस पहुंच रही है। इस सड़क पर जगह-जगह पर खालिस्तान जिंदाबाद तथा ज्वाइन खालीस्तान या पंजाबी भाषा में रैफ रैंडम-2021 व ज्वाइन एसएसजे लिखा है। शरारती तत्वों द्वारा कुछ जगह पर पेंट से तो कुछ जगह पर किसी मार्कर से इन शब्दों को लिखा है।

चूंकि अब नयनादेवी में कोरोना के 2 वर्ष के बाद श्रावण अष्टमी के मेले आरंभ होने जा रहे हैं, ऐसे में खालिस्तान जिंदाबाद की जगह-जगह की गई वॉल राइटिंग से नयनादेवी में हड़कंप मच गया है। नयना देवी के डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है तथा यह शरारती तत्वों द्वारा किया गया कार्य लगता है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Content Writer

Vijay