सलूणी में प्रदेश सरकार के खिलाफ लगे नारे, ए.बी.वी.पी. ने किया धरना प्रदर्शन

Thursday, Mar 04, 2021 - 02:20 PM (IST)

सलूणी (शक्ति): सलूणी कॉलेज में प्राध्यापकों की कमी को लेकर ए.बी.वी.पी. उग्र हो गई है। वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सलूणी इकाई ने बाजार में रैली निकाली। यह रैली गोठ से होती मैन चौक सलूणी तक पहुंची। यहां पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला संयोजक अभिलाष शर्मा का कहना है लंबे समय बाद महाविद्यालय तो खुल चुके हैं, लेकिन सलूणी कॉलेज की हालत दयनीय है। पिछले 2 सालों से केवल 2-3 प्राध्यापकों के सहारे पूरा कॉलेज चल रहा है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्राध्यापक न होने के कारण विद्यार्थियों में काफी आक्रोश है।

तेलका व भलेई कॉलेज के पास स्थायी भवन तक नहीं है और प्राध्यापकों की भी कमी है। उल्टा तेलका कॉलेज से एक प्राध्यापक की ट्रांसफर कर दी जाती है। सलूणी तहसील में प्राध्यापकों की कमी चल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा व प्रशासन द्वारा सलूणी के महाविद्यालयों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सलूणी कॉलेज केवल क  कार्यवाह प्रधानाचार्य के सहारे चल रहा है। यदि जल्दी से जल्दी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में ए.बी.वी.पी. उग्र आंदोलन करेगी जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य गौरव शर्मा, इकाई अध्यक्ष मानिक ठाकुर, इकाई सचिव काजल भारद्वाज, इकाई उपाध्यक्ष करूणा ठाकुर, सोशल मीडिया संयोजक सन्हे शर्मा, भूमा देवी, पिंकी खान, संजय कुमार, जोगिंदर व शबनम बेगम आदि मौजूद रहे।

 

Content Writer

Kaku Chauhan