BJP की परिवर्तन रथ यात्रा में सत्ती के खिलाफ लगे नारे, जानिए क्यों

Friday, Jul 07, 2017 - 10:37 PM (IST)

ऊना: परिर्वतन रथ लेकर हरोली के टाहलीवाल पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती व सांसद अनुराग ठाकुर भी कुछ पल के लिए हैरत में पड़ गए। माजरा वही टिकट का था। इसी टिकट की चाह ने भाजपा की आपसी खटास को उजागर कर दिया। यही नहीं, परिर्वतन रथ लेकर निकले सत्ती को अपने खिलाफ नारेबाजी भी सुननी पड़ी। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला ठंडा हो पाया। मामला उस वक्त का है जब परिर्वतन रथ टाहलीवाल में प्रवेश करने के उपरांत कुछ ही दूरी पर पहुंचा था। रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए टिकट के चाहवान रविन्द्र मान अपने समर्थकों के साथ खड़े हुए थे।

मान समर्थकों की नारेबाजी पर गुस्सा हुए सत्ती
उन्होंने पहले अपने समर्थकों के साथ रथ पर बैठे सतपाल सत्ती व अनुराग ठाकुर को पटका देकर सम्मानित करना चाहा लेकिन इसमें जब वह सफल नहीं हुए तो वह रथ पर चढ़कर पटका हाथ में थमा आए। इसके उपरांत मान समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे बी.जे.पी. अध्यक्ष सत्ती गुस्सा कर गए। उन्होंने मंच पर आकर यह तक कह दिया कि जो पार्टी का अभी प्राइमरी सदस्य तक नहीं है, वह टिकट का हकदार कैसे हो सकता है। वहीं रथ यात्रा के दौरान ही मान समर्थकों ने रथ रोककर सतपाल सत्ती के खिलाफ नारेबाजी कर दी, जिससे मामला तनावपूर्ण हो गया। बाद में पुलिस व अनुराग के हस्तक्षेप से मामला ठंडा हुआ।