यहां बिलिंग में पर्यटक जान जोखिम में डालकर पार कर रहे स्लाइडिंग

Wednesday, Dec 26, 2018 - 10:28 AM (IST)

पपरोला : विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में पर्यटकों को अपनी जान जोखिम में डालकर रोड पर हुई स्लाइडिंग को पार करना पड़ा। जानकारी मिली कि बिलिंग रोड की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर काम चला हुआ है। जिस कारण आज भी काम चले होने के चलते पर्यटकों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस कारण कई पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। पर्यटकों का कहना था कि अगर सड़क का काम चला हुआ था तो उन्हें साडा द्वारा लगाए गए बैरियर से ही यह बात बतानी चाहिए थी कि बिलिंग की सड़क पर काम जारी है, वहां गाड़ियों को कुछ समय तक आगे नहीं चलने दिया जाएगा लेकिन वहां पर साडा द्वारा लगाए टैक्स को काटा जा रहा था। गौरतलब है कि इन दिनों बिलिंग में पैराग्लाइडिंग बंद है।

गाड़ियां बीते कल बिलिंग में पर्यटकों सहित रुकी

मंगलवार को दिनभर कई गाड़ियां बिलिंग रवाना हुई थीं तथा कई गाड़ियां बीते कल बिलिंग में पर्यटकों सहित रुकी हुई थीं। आज हुई घटना के बाद कई पर्यटकों को पैदल कड़ी मशक्कत के बाद वापस बीड़ लौटना पड़ा। दूसरी ओर लो.नि.वि. के एस.डी.ओ. ने कहा कि बिलिंग की सड़क को चौड़ा करने के लिए पिछले कई दिनों से काम चला हुआ है तथा लगभग 20 से 30 मिनट के लिए गाड़ियों को रोका गया होगा जबकि बाद में गाड़ियों को आगे जाने दिया गया है। साडा के चेयरमैन रामेश्वर दास ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर कल कार्रवाई की जाएगी।

kirti