हादसे को न्यौता दे रही हरिपुर में बनी स्लेटपोश वर्षाशालिका

Friday, Sep 04, 2020 - 10:30 AM (IST)

बनखंडी (राजीव): राष्ट्रीय उच्च मार्ग धर्मशाला-होशियारपुर पर बनखंडी के हरिपुर दोसड़का में बनी स्लेटपोश वर्षाशालिका इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह कभी भी गिर सकती है। उपमंडल देहरा के अंतर्गत बनखंडी के हरिपुर दोसड़का में बारिश व धूप से बचने के लिए बनाई गई वर्षाशालिका की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है। इसकी हालत इतनी खस्ता है कि लोग इसके अंदर जाने से भी कतराते हैं। इस वर्षा शालिका की छत में लगी लकड़ी भी गल सड़ चुकी है और दीवारें भी टूट गई हैं। वहीं आए दिन इसकी छत से भी स्लेट गिरते रहते हैं। बारिश होने पर जितना पानी बाहर होता है, उससे कहीं अधिक इस रेन शैल्टर में हो जाता है। वहीं इसमें बैठने के लिए भी किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। सफाई तो न के बराबर है।

4 साल से विभाग ने नहीं ली सुध

इस वर्षाशालिका को क्षतिग्रस्त हुए करीब 4 वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है। लोगों ने पहले भी कई बार इस वर्षाशालिका की मुरम्मत की बात विभाग तक पहुंचाई थी, लेकिन विभाग ने आज दिन तक सिर्फ दिलासा ही दिया है। इतना समय वीत जाने पर भी इस वर्षाशालिका का निर्माण नहीं हो पाया है। लोगों ने कहा कि विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। इन दिनों बरसात का मौसम है और बारिश के दिनों में वर्षाशालिका ही एक ऐसी जगह होती है जहां लोग आराम से खड़े होकर बसों का इंतजार कर सकते हैं, लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि लोग मजबूरन बाहर खड़े होकर परेशानियां झेलते हैं। धूप, बारिश से बचने व बसों के इंतजार में बीमार व्यक्तियों, बच्चों व महिलाओं समेत अन्य लोगों को सड़कों के किनारे ही खड़े रहकर परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

Jinesh Kumar