पौंग झील में मछली पकड़ने गए 2 मछुआरों पर गिरी आसमानी बिजली, एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 10:51 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): डाडासीबा तहसील के नंगल चौक गांव से सटे पौंग झील में नाव से मछली पकड़ने गए 2 मछुआरों पर शुक्रवार दोपहर अचानक आसमानी बिजली गिर गई। इस दौरान एक मछुआरे की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल होने के बाद बेहोश हो गया। मृतक की पहचान चमन लाल के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान पवन कुमार पुत्र पूर्ण चंद के रूप में हुई है।

घायल पवन कुमार पुत्र पूर्ण चंद ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि आसमानी बिजली गिरने से वह थोड़ी देर के लिए बेहोश हो गया। जब होश आया तो नाव पर पड़े अपने दूसरे साथी चमन लाल को हिलाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पवन ने इसकी सूचना अपने घरवालों को फोन से दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पवन कुमार को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल काॅलेज टांडा के लिए रैफर कर दिया गया है।

नंगल चौक की प्रधान अनीता कुमारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद डाडासीबा चौकी प्रभारी राजेश दिवेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है। अनीता कुमारी ने बताया कि घर में कमाने वाला चमन लाल ही थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, नायब तहसीलदार अभिराज सिंह ठाकुर ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News