हिमाचल में भारत का सबसे ऊंचा Sky Cycling Track तैयार, पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ (Video)

Friday, Aug 30, 2019 - 01:02 PM (IST)

मनाली (सोनू): हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में स्काई साइकलिंग का ट्रैक लगभग बनकर तैयार है। 9000 फुट की ऊंचाई पर बनाया गया यह ट्रैक भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकलिंग ट्रैक होगा। स्काई साइकलिंग के ट्रैक की दूरी 350 मीटर है। यह ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देख-रेख में बनकर तैयार हो रहा है। यह स्काई साइकलिंग ट्रैक साहसिक खेल प्रेमियों की पहली पसंद बनेगा। इससे सरकारी राजस्व को भी मजबूती मिलेगी और सैलानियों को भी साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिल सकेगा।

प्रकृति वाटिका पर लगभग 2 करोड़ खर्च कर रही सरकार

प्रदेश सरकार गुलाबा की वादियों में प्रकृति वाटिका का निर्माण कर रही है, जिस पर लगभग 2 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने 20 जुलाई को इस प्रकृति वाटिका की आधारशिला रखी थी। इसके साथ ही गुलाबा की इस प्रकृति वाटिका पर 450 मीटर की जिप लाइन भी बनाई गई है। इन दोनों ट्रैक पर वीरवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने सफलतापूर्वक ट्रायल किया।

8 लड़कों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

वन विभाग ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के सहयोग से इसे पूरे सुरक्षा मानकों को देखते हुए तैयार किया है। स्थानीय पंचायत पलचान के 8 लड़कों को संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ये युवा ही इनका संचालन करेंगे। इसका विधिवत उद्घाटन होने के बाद अक्तूबर महीने में इसे आम लोगों व पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

प्रकृति वाटिका में ये हैं खूबियां

इस प्रकृति वाटिका में भव्य प्रवेश द्वार सहित पार्किंग, टिकट बुकिंग कक्ष, वॉकिंग ट्रेल, किट्स प्ले एरिया, रोप क्रॉस, पिकनिक, एरिया, टावर सहित ट्री हाऊस, ट्री ग्रोव, लॉन, गजीवो, योगा एवं मैडीटेशन, प्रकृति झरना, रेस्तरां व शॉपिंग, शौचालय, फूलों का बगीचा, कैपिंग साइट, साइकलिंग ट्रैक, टीवी ट्रैक, स्नो गेम्स, जिप लाइन और रैपलिंग जैसी साहसिक गतिविधियां करवाई जाएंगी।

क्या बोले कर्नल नीरज राणा

अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि यह स्काई साइकलिंग ट्रैक 9 हजार फुट की ऊंचाई पर बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने बताया कि 350 मीटर स्काई साइकलिंग टै्रक सहित 450 मीटर लंबी जिप लाइन का सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया है। डीएफओ नीरज चड्ढा ने बताया कि वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में इस कार्य को अंजाम दिया गया है।

Vijay