PICS: स्कीइंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, तैयार हुई ये विश्व विख्यात पर्यटन नगरी

Tuesday, Jan 24, 2017 - 04:03 PM (IST)

कुमारसैन(रामपुर बुशहर): स्कीइंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। विश्व विख्यात पर्यटन नगरी नारकंडा भारी बर्फबारी के बाद पर्यटकों के लिए तैयार हो चुकी है। बर्फ से लकदक धोमड़ी की ढलानें युवाओं को स्कीइंग के लिए आकर्षित कर रही हैं। बीते साल देश भर के युवाओं को यहां स्कीइंग के लिए फरवरी तक इंतजार करना पड़ा था लेकिन इस साल जनवरी में ही बर्फबारी ने इनकी इच्छा पूरी कर दी है। बर्फबारी के बाद हर साल यहां देश-विदेश से स्कीइंग के दीवाने पहुंचते हैं। साल के पहले सप्ताह में नारकंडा के स्कीइंग स्लोप धोमड़ी में गिरी करीब 3 फीट बर्फ अप्रैल के अंत तक रहने की संभावना है। इस बार स्कीइंग के लिए जनवरी में ही पर्याप्त बर्फबारी हुई है।  


कोर्स सीखने के लिए कम से कम 12 साल की उम्र होनी चाहिए
इस पर्यटन नगरी में स्कीइंग के लिए हर साल दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, पंजाब, चंडीगढ़ और अन्य स्थानों से ट्रेनी पहुंचते हैं। इन दिनों अंडर 20 प्रशिक्षुओं को स्कीइंग के बेसिक कोर्स करवाया जा रहा है। इसकी कोई फीस नहीं ली जा रही है। भारतीय जल सेना का 40 सदस्यों का दल 3 फरवरी को स्कीइंग सीखने नारकंडा पहुंचेगा। कोर्स सीखने के लिए कम से कम 12 साल की उम्र होनी चाहिए। 14 दिन चलने वाले इस बेसिक स्कीइंग कोर्स में प्रति प्रशिक्षु से 8400 रुपए लिए जाते हैं।