वन विभाग ने कसा शिकंजा, संतोषगढ़ में अवैध खनन करते 6 ट्रैक्टर पकड़े

Sunday, Aug 04, 2019 - 09:48 PM (IST)

संतोषगढ़: स्वां नदी में रविवार को वन विभाग के डिप्टी रेंजर सतीश कुमार ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ रेड करके 6 रेत से भरे ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। डिप्टी रेंजर सतीश कुमार ने बताया कि वह अवैध खनन की गतिविधियों को जानने हेतु गश्त पर निकले थे तो संतोषगढ़ स्वां पुल के पास उन्होंने लगभग 20 ट्रैक्टरों को अवैध रूप से खनन कर रेत ले जाते हुए पाया। इस पर उन्होंने तुरंत संतोषगढ़ पुलिस चौकी में फोन करके पुलिस कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और साथ ही माइनिंग विभाग के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी। माइनिंग विभाग ने भी तुरंत अपने कर्मचारी को मौके पर भेज दिया।

चालक ट्रैक्टर की चाबी लेकर मौके से हुए फरार

सतीश कुमार ने बताया कि 10 ट्रैक्टर तो मौके से रेत की भरी ट्रॉली खाली करके भाग खड़े हुए और 6 ट्रैक्टर जोकि रेत की भरी हुई ट्रॉली सहित थे, उनके चालक ट्रैक्टर की चाबी निकालकर उन्हें वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि इन ट्रैक्टरों के चालकों का इंतजार किया जा रहा है और अगर यह नहीं भी आते हैं तो भी व्यवस्था करके इन्हें जब्त किया जाएगा तथा इनके चालान किए जाएंगे। सतीश कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

Vijay