SIU ने घर में दी दबिश, नशे की खेप सहित महिला व पुरुष गिरफ्तार

Wednesday, Oct 24, 2018 - 09:59 PM (IST)

चम्बा: पुलिस द्वारा जिला चम्बा में छेड़े गए चरस तस्करी रोकथाम अभियान के तहत स्टेट नारकोटिक्स दल के बाद जिला विशेष अन्वेषण इकाई ने भी चरस तस्करी के मामले में 2 लोगों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है। जिला विशेष अन्वेषण इकाई ने इनसे 968 ग्राम चरस बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चम्बा डा. मोनिका ने बताया जिला पुलिस चम्बा की विशेष अन्वेषण इकाई (एस.आई.यू.) को सूचना मिली कि इंदु देवी पत्नी सिंघो राम मोहल्ला ओबड़ी तहसील व जिला चम्बा अपने सहयोगी धर्म सिंह, पुत्र सर्वभीम सिंह गांव मलोग डाकघर कल्हेल तहसील चुराह जिला चम्बा के साथ मिलकर चरस का अवैध कारोबार करती है। 

सूचना मिलने पर महिला के घर पहुंची टीम
गत रोज भी सूचना मिली कि उनके पास काफी मात्रा में चरस उपलब्ध है। सूचना मिलते एस.आई.यू. ने पुलिस उपाधीक्षक चम्बा रमन शर्मा की अगुवाई में उक्त महिला के घर पर दबिश दी तथा वहां उपरोक्त महिला तथा उसके सहयोगी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से कुल 968 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर आरोपियों को हिरासत में ले गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 व 29 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आगामी कानूनी कार्रवाई करने के बाद दोनों को चम्बा अदालत में पेश किया जाएगा। 

Vijay