हमीरपुर डिग्री कालेज में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे SFI, दी यह चेटानवी

Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:30 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर डिग्री कालेज में एस.एफ.आई. छात्र संघ ने छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए कालेज प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। इसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। इसमें छात्र संघ ने प्रोफैसरों के खाली पड़े रिक्त पदों को भरने, बस-पास काऊंटर खोलने, बी.वी.ओ.सी. की ओ.जे.टी. के दौरान हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच, कालेज परिसर के शौचालयों की स्थिति सुधारने, साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखने आदि की मांग की।

छात्र संघ ने 19 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से 24 घंटे का धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान छात्र संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे कालेज प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे। 

 

kirti