जंगल में टेंट लगाकर बैठै थे, पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 03:26 PM (IST)

शिमला : प्रदेश एक ओर जहां कोरोना बीमारी से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग कफ््र्यू में दी जा रही ढील का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। लेकिन कुछ जागरूक लोगों की वजह से ऐसे लोगों पर प्रशासन का डंडा चलते देर नहीं लगती। जी, हां ऐसा ही कुछ ठियोग में देखने को मिला। कल रात पुलिस स्टेशन देहा में किसी ने यह सूचना दी कि कुछ लड़के धार कालना से ऊपर जंगल में टेंट लगाकर बैठे हुए हैं। जिस पर पुलिस ने जंगल में जाकर चड्रिन नामक जगह पर देखा तो वहां पर 7 लड़के जो कि 20 से 30 साल की उम्र के बीच में थे, जंगल में टेंट लगाकर पार्टी कर रहे थे। वह लड़के कोटखाई क्षेत्र के रहने वाले थे।

डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने लड़कों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 270 और 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनकी दो कारों को भी मौके से जब्त किया गया है। वह लड़के ट्रैकिंग कर यहां पर जंगल में रात को पहुंचे थे। जैसा कि सभी को पता है कि आजकल कोविड-19 के चलते धारा 144 पूरे जिले में लगी हुई है लेकिन इस तरह से लोगों का कानून का उल्लंघन करना सही नहीं है। लोगों को चाहिए कि वह सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि इस महामारी से समाज को बचाया जा सके। अतः शिमला पुलिस लोगों से अपील करती है कि वह अपने बच्चों को ध्यान रखें और नियमों का पालन करें। आपको बता दे कि पिछले 5 महीनों से लापता शुभम भी इसी जंगल के रास्तों में अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। जहां से वो गायब हो गया और उसका अभी तक कोई पता नही चल पाया है। ऐसे में पुलिस भी इस जगह पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं जिससे कोई और ऐसा वाक्या सामने न आये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News