पॉलिथीन फ्री होगा सिरमौर, प्लास्टिक से बनेगी सड़क(Video)

Monday, Nov 18, 2019 - 03:15 PM (IST)

नाहन (सतीश) : पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना के तहत ढिमकी मंदिर से कूंन गांव तक प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाने का काम शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि हिमाचल को प्लास्टिक फ्री बनाने के मकसद से जिला सिरमौर में प्रदेश की पहली सड़क बनाई जा रही है जिसमें प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह प्रदेश की पहली सड़क होगी जिसमें प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 1000 मीटर सड़क बनाने के लिए 1 टन प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाएगा। गौर हो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले के दौरान पॉलिथीन मुक्त सिरमौर योजना का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था।

Edited By

Simpy Khanna