''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' कार्यक्रम तहत सिरमौर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Saturday, Sep 07, 2019 - 12:07 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा) : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत सिरमौर को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया है।जिला को यह पुरस्कार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने व उसमें किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया गया है।

उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि सिरमौर जिला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गर्व का विषय है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम को भविष्य में भी प्रभावी ढंग से चलाए रखेगा ताकि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पूरा हो सके।उन्होंनेे कहा कि भविष्य में जिला में आयोजित होने वाले सभी बड़े आयोजनो में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया जाएगा। गौर हो कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत देश भर से 10 श्रेष्ठतम जिलों को चुना गया था जिसमें सिरमौर जिला भी शामिल था। हिमाचल में सिरमौर के अलावा मंडी व शिमला जिला को भी यह पुरस्कार मिला है।

Edited By

Simpy Khanna