लोकसभा चुनावों को सिरमौर पुलिस ने कसी कमर, बॉर्डर से सटे इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा

Sunday, Apr 28, 2019 - 04:09 PM (IST)

नाहन (सतीश): आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिरमौर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस ने तमाम अंतर्राज्यीय सीमा पर नाकाबंदी कर आई.पी. इनेब्ल्ड सी.सी.टी.वी. कैमरे भी स्थापित कर दिए हैं ताकि इन बैरियरों की फुटेज को लाइव देखा जा सके।

एस.पी. सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से सटे 13 चैक प्वाइंट्स में से पुलिस ने 8 प्वाइंट्स पर आई.पी. इनेब्ल्ड सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित कर दिए हैं ताकि नाकाबंदी के दौरान हर फुटेज को मोबाइल के जरिए लाइव देखा जा सके।

उन्होंने बताया कि चुनाव के अलावा भी पूरे जिला में पुलिस ने 2000 सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किए हैं, जिसमें 80 कैमरे पुलिस ने जबकि अन्य एजुकेशनल इंस्टीच्यूट, बैंकर, स्कूल-कॉलेज व स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर संवेदनशील स्थानों पर लगाए हैं।

बता दें कि सिरमौर जिला की सीमाएं पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तराखंड से सटी हुई हैं, ऐसे में यहां शराब व ड्रग्स की सप्लाई की आशंका अधिक बनी रहती है, ऐसे में यह जिला सुरक्षा के मद्देनजर गंभीर माना जा रहा है।

Vijay