आम लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाने में जुटी सिरमौर पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 05:02 PM (IST)

नाहन(सतीश): आम जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने के मकसद से सिरमौर जिला पुलिस ने इन दिनों एक विशेष अभियान शुरू किया है। जिला पुलिस आम लोगों को सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ जोड़ रही है। मकसद साफ है कि कैसे पुलिस और आम जनता के बीचनजदीकियां बढ़ सके। जिला पुलिस के कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जहां खुद सोशल मीडिया से जोड़ रहे है। वहीं यह भी अपील कर रहे है कि लोग फेसबुक के जरिए सिरमौर पुलिस का पेज फॉलो कर उनके साथ जुड़े। जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया किलोगों को सोशल मीडिया से जोड़ने का मुख्य मकसद पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाना है ताकि लोग आसानी से अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सके।

सिरमौर जिला के सभी थानों से संबंधित फेसबुक पेज बनाए गए हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा रहा है एसपी ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी पुलिस आम लोगों तक पहुंच रही है ताकि लोग कोई भी सूचना आसानी से पुलिस तक पहुंचा सके। सिरमौर पुलिस के अधिकारी खुद भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर युवाओं को पुलिस से सोशल मीडिया से जुड़ने का आह्वान कर रही है निश्चित तौर पर पुलिस की यह पहल सराहनीय है जिससे बेहतर परिणाम सामने आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News