PDS में Aadhaar Seeding करने पर सिरमौर बना हिमाचल का NO.1 जिला(Video)

Thursday, Jan 10, 2019 - 12:38 PM (IST)

नाहन (सतीश): सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग करने वाला जिला सिरमौर प्रदेश का प्रथम जिला बन चुका है। वहीं विभाग द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रही POS मशीनों के इस्तेमाल में भी सिरमौर सबसे आगे है। हिमाचल प्रदेश में राशनकार्ड को आधार से लिंक करने का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसके पीछे मकसद है कि फर्जी राशनकार्ड इस्तेमाल में ना लाएं जा सके। जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मिलाप शांडिल ने बताया कि जिला में अभी तक पीडीएस में 97.56 प्रतिशत आधार सीडिंग की जा चुकी है जो राज्य भर में सबसे अधिक है।


उन्होंने कहा कि शेष बचा कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिला में विभाग के नाम एक और उपलब्धी भी जुड़ गई है। POS यानि पॉइंट ऑफ सैल मशीन के इस्तेमाल मामले में भी विभाग राज्य भर में पहले स्थान पर है। जिला में 95 प्रतिशत पॉइंट ऑफ सैल मशीन के माध्यम से सस्ते राशन की दुकानों में बिल काटे जा रहे हैं। POS मशीनों के इस्तेमाल का मकसद पारदर्शिता लाना है जिसे अब सभी सस्ते राशन की दुकानों में इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है। सिरमौर जिला में गत तीन माह के दौरान उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से राशनकार्ड धारकों को 26 करोड़ रुपए की आवश्यक वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई गई। कुल मिलाकर जिला में जिस तरीके से विभाग काम कर रहा है ये अपने आप में काबिले तारीफ है।

Ekta