सीरत को मिला पंचायत का दर्जा

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 11:38 AM (IST)

डमटाल (सिमरन) : डमटाल के सीरत गांव को डमटाल पंचायत से अलग गांव सीरत को पंचायत का दर्जा मिलने पर गांववासियों ने स्थानीय विधायक रीता धीमान का आभार व्यक्त किया। गांववासियों ने गांव में रखे कार्यक्रम में विधायक रीता धीमान ने शिरकत की। गांववासियों ने गांव में रखे कार्यक्रम के दौरान विधायक रीता धीमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से सिरत गांव को डमटाल पंचायत से अलग कर सिरत गांव को पंचायत का दर्जा दिया जाए की मांग की जा रही थी। गांववासियों ने कहा कि कई विधायक आए लेकिन किसी ने भी गांववासियों की माँग को अनसुना कर दिया। उन्होंने कहा कि विधायक रीता धीमान ने सिरत गांव को अलग पंचायत का दर्जा दिलाया है। विधायक रीता धीमान ने कहा कि डमटाल पंचायत से सिरत गाँव जुड़ा होने के कारण गांव में विकास न के बराबर हुआ है जिसके लिए सिरत गांव को अलग पंचायत का दर्जा दिलाया गया है। उन्होंने सिरत गांव को विधायक निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर गांववासी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News