ज्वाइनिंग करते ही सिंघम बने हमीरपुर के नए SP, नशा कारोबारियों पर कसा शिकंजा (Video)

Thursday, Feb 14, 2019 - 02:38 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): पुलिस की कमान संभालते हमीरपुर के नए एसपी अर्जित सेन ठाकुर सिंघम बन गए। उन्होंने ज्वाइनिंग करते ही नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है। एसपी ने अपनी टीम के साथ मिलकर जिला मुख्यालय बाजार से दोसड़का, डुघा, कोहली और भिड़ा में दबिश देकर शराबियों को खदेड़ा और अवैध रूप से शराब ले जा रहे व्यक्तियों व नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की।

एसपी के अचानक एक्शन में आते ही नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने 15 से ज्यादा मामलों में स्मैक, अफीम और चूरा पोस्त के मामलों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पूरे जिला में कार्रवाई करते हुए 15 केस दर्ज किए गए हैं जिसमें आठ मामले चरस के हैं और पांच मामले हीरोइन के दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन 15 केसों में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इनके सरगना को पकड़ा जा सके।

Ekta