कांगड़ा के SP का ''सिंघम अवतार'', कंडवाल पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ बदला (Video)

Friday, Jul 06, 2018 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): कांगड़ा के एसपी संतोष पटियाल अपने एक्शन को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। संतोष पटियाल ने अवैध खनन को लेकर बरती जा रही ढील और बार-बार मिल रही शिकायतों पर कड़ा एक्शन लिया है। नूरपुर में चक्की खड्ड की पूरी माइनिंग बेल्ट में अवैध खनन की शिकायतें मिलने के बाद एसपी कांगड़ा ने कंडवाल पुलिस चौकी का सारा स्टाफ बदलकर वहां नया स्टाफ तैनात कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। 


चक्की खड्ड में अवैध खनन का कारोबार पिछले कई दिनों से पुलिस कर्मियों की नाक तले धड़ल्ले से हो रहा है। रात के अंधेरे में खनन माफिया चक्की खड्ड में बेखौफ होकर बेधड़क खनन को अंजाम दे रहे है। इस पर एसपी संतोष पटियाल ने डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए 6 टिप्पर और एक जेसीबी को कब्जे में लिया गया है। अवैध खनन के खिलाफ एसपी के कड़े रुख के बाद पूरा महकमा ऊपर से नीचे तक हिल चुका है। एसपी संतोष पटियाल ने दो टूक चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की माइनिंग एक्टिविट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Ekta