Hansraj Raghuwanshi: गायक हंसराज रघुवंशी ने पत्नी संग मां चिंतपूर्णी के दरबार भरी हाजिरी, "चरण तेरी मां चिंतपूर्णी" सुनाई भेंट

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 04:29 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। गायक हंसराज रघुवंशी ने माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी और अपनी श्रद्धा अर्पित की। इस मौके पर मंदिर के पुजारी रोहन कालिया ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई। हंसराज रघुवंशी ने माता चिंतपूर्णी के दर्शन के बाद कहा, "मुझे इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। माता की कृपा से ही मैं अपने गायन कैरियर में सफलता प्राप्त कर पाया हूं। मैं हमेशा माता के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ा हूं और आज भी वही आशीर्वाद मेरे साथ है।"

उन्होंने मां के दरबार में अपना प्रसिद्ध भजन "चरण तेरी मां चिंतपूर्णी" भेंट भी गाई। उनका यह भजन सुनकर श्रद्धालु पूरी तरह से भावुक हो गए और एक स्वर में उनकी आवाज में श्रद्धा के साथ गुनगुनाने लगे। हंसराज रघुवंशी के गायन से मंदिर का माहौल बेहद भावुक और भक्ति में डूबा हुआ नजर आया।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी रोहन कालिया ने कहा, "हमें गायक हंसराज रघुवंशी का मंदिर में स्वागत करने में खुशी है। हमें उम्मीद है कि उनकी पूजा और आराधना से माता चिंतपूर्णी की कृपा हम सभी पर बनी रहेगी।" इसके अलावा, गायक हंसराज रघुवंशी ने मंदिर में उपस्थित प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई और उनके साथ बातचीत की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News