राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा सिंधी भाषा को अपने पाठ्यक्रम जोड़ा

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 11:12 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा माध्यमिक (10वीं) स्तर पर 17 भाषाओं एवं उच्चतर माध्यमिक (12वीं) स्तर पर 11 भाषाओं के पाठ्यक्रमों में से किसी एक अथवा 2 भाषाओं के चयन के साथ शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। इसी क्रम को जारी रखते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने सिंधी भाषा के पाठ्यक्रम को जोड़ा है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोएडा की अध्यक्ष प्रोफेसर सरोज शर्मा के नेतृत्व में नैशनल काऊंसिंल फॉर प्रमोशन ऑफ सिंधी लैंग्वेज के साथ 23 मार्च को सिंधी भाषा शिक्षण के उदे्श्य से विविध पाठ्यक्रमों के विकास, मूल्यांकन और प्रमाणन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रचना भाटिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में रहने वाले सिंधी वर्ग के लोग अब सिंधी भाषा के चयन के साथ दसवीं और बारहवीं कक्षा के समतुल्य शिक्षा को पूरा कर सकते हैं और भारतीय ज्ञान परम्परा, अपार सिंधी भाषा-साहित्य और लोक संस्कृति को भविष्य में संजोकर रख सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News