फाइव-डे वीक के चलते शनिवार को सरकारी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा

Saturday, Dec 05, 2020 - 07:10 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): कोविड 19 वैश्विक महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के आदेशों के चलते शनिवार को सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। फाईव-डे वीक के सरकारी आदेशों के चलते जिला मुख्यालय स्थित सभी कार्यालय बंद रहे। सरकारी कर्मचारियों ने शनिवार को घर से ही कार्यालय के कार्यों को निपटाया। इतना ही नहीं अनलॉक के दौरान मिली छूट तथा लोगों की दुकानों के अंदर जुटने वाली भीड़ पर फिर से अंकुश लगना आरंभ हो गया। प्रशासन व पुलिस की टीमें निरंत दुकानों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रही हैं। इसी फेहरिस्त में दुकानों के बाहर ग्राहकों के खड़े होने के लिए सर्कल बनाने के साथ ही दुकानदारों ने भी ग्राहकों की दुकान के भीतर एंट्री करवाने से गुरेज करने लगे हैं। शनिवार को धर्मशाला बाजार में दुकानदारों ने दोबारा से एंट्री गेट पर रस्सियां लगा दी, जिससे कि ग्राहक अंदर दुकान के भीतर न आ सकें तथा उन्हें बाहर से सामान दिया जा सके। साथ ही मास्क न पहनने वालों पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। मास्क न पहनने वालों को एक हजार रुपए का चालान थमाया जा रहा है। जिला कांगड़ा में ही बिना मास्क लगाने वालों से करीब 14 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। उधर, शनिवार को फाईव-डे वीक के चलते जिला प्रशासनिक अधिकारी व डी.एस.पी. फील्ड में उतरे तथा जिला भर में स्थिति का जायजा लिया।

Jinesh Kumar