वाह! सिख युवाओं की पहल, गरीबों के लिए वरदान बना दशमेश रोटी बैंक (Video)

Saturday, Aug 11, 2018 - 03:42 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): करीब 3 माह पहले नाहन में दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा रोटी बैंक की शुरुआत की गई थी जिसका मुख्य मकसद गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाना है। अपने लक्ष्य पर खरा उतरते हुए सोसाइटी ने पिछले 3 महीने में करीब 200 निर्धन परिवारों को मुफ्त राशन दिया है ऐसे परिवार जिन्हें मुश्किल से 2 वक्त की रोटी मिल पाती है।


गुरुद्वारे में राशन वितरित करने के लिए विशेष दिन निर्धारित किया गया है वही ऐसे लोग जो गुरुद्वारा नहीं पहुंच पाते हैं उनको घर द्वार पर ही सोसाइटी के सदस्य द्वारा राशन पहुंचाया जाता है सोसायटी के सदस्यों की माने तो सोसायटी द्वारा विधवा महिलाओं और दिव्यांग लोगों को प्रमुखता के आधार पर राशन दिया जाता है।


सोसायटी के लोगों का कहना है कि उनका मुख्य मकसद यह है कि कोई गरीब भूखे पेट न सोए। सोसाइटी से जुड़े युवको द्वारा किया जा रहा यह नेक कार्य काबिले तारीफ है उम्मीद की जानी चाहिए और लोग भी इन से प्रेरणा लेंगे ताकि इस आजाद मुल्क में किसी को गरीबी के कारण भूखे पेट ना सोना पड़े।

Ekta