पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए यहां स्थापित किए जा रहे साइन बोर्ड

Thursday, Apr 26, 2018 - 02:50 PM (IST)

बिलासपुर : प्रदेश सरकार के पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को गति देने के लिए और जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रभावी पग उठाए जा रहे हैं। डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन प्रक्रिया का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के लिए कार्ययोजना पर शक्ति से अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध का कड़ाई से कार्यान्वयन करने के लिए संबंधित विभागों के साथ आपसी समन्वय से योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में प्लास्टिक कचरा फैलाने पर नियंत्रण तथा अंकुश लगाने के लिए अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है।

अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए 
उन्होंने बताया कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी डोर टू डोर कूड़ा-कचरा संग्रहण तथा छंटाई व निष्पादन की संभावनाओं को व्यापक रूप से तलाशा जा रहा है तथा कंदरौर में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जिला में आने वाले पर्यटकों व अन्य आगंतुकों को सचेत व जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों तथा जिला के प्रवेश द्वारों पर पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए साइन बोर्ड स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि, सामुदायिक भूमि, वन भूमि, घरों व दुकानों, होटलों, रेस्तरां व ढाबों के समीप कचरा फैंकने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कचरा फैंकने पर नियमित निगरानी व चालान करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।  

kirti