शहर को कूड़ा मुक्त करने के लिए अब नप हर चौराहे पर लगाएगी साइन बोर्ड

Friday, Sep 14, 2018 - 04:10 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश सरकार स्वच्छता में बेहतर आने वाली नगर परिषद को लाखों रुपए की ईनामी राशि प्रदान करेगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही के दिनों में की है, जिसके बाद नगर परिषद हमीरपुर द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। नगर परिषद हमीरपुर शहर के हर चौराहे पर स्वच्छता संबंधी जागरूकता के साइन बोर्ड स्थापित कर रही है, ताकि शहर में आने वाला व्यक्ति उक्त साइन बोर्ड को देखकर खाने-पीने की चीजों के रैपर और वेस्ट मैटीरियल को खुले में न फैंके, बल्कि नगर परिषद द्वारा स्थापित किए गए कूड़ेदानों में फैंके।

नगर परिषद शहर में 2 प्रकार के कूड़ेदान स्थापित करने जा रही है, जिसमें एक कूड़ेदान हरे रंग का होगा, जिसमें लोग गीला कचरा फैंकेंगे तथा एक नीले रंग का कूड़ेदान होगा, जिसमें लोग सूखा कचरा फैंकेंगे, ताकि शहर में कूड़े-कर्कट का सही निदान हो सके। इससे शहर में खुले में कूड़ा-कर्कट न रहे। वहीं नगर परिषद के ई.ओ. विनोद कुमार का कहना है कि शहर को खुले में कूड़ा-कर्कट मुक्त करने के लिए नगर परिषद ने विशेष अभियान शुरू किया है, जिससे हर चौराहे पर कूड़ा-कर्कट को खुले में न फैंकने बारे लोगों को जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं।  

kirti