प्रशासन के मुंह पर तमाचा, देखें कैसे बीमार व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

Thursday, Feb 20, 2020 - 04:40 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): बिलासपुर जिला के स्वारघाट उपमंडल से एक बीमार व्यक्ति को कंधे पर उठाकर अस्पताल में ले जाने का वीडियो सामने आया है। जिसने सरकार के विकास के दावों की पोल खोल के रख दी है।मामला कुछ ऐसा है कि स्वारघाट उपमंडल के मैथी पंचायत के साथ लगता संपर्क मार्ग लैंडस्लाइड के चलते बंद पड़ा है। लेकिन आजतक यह मार्ग खोला नहीं गया जिससे आसपास के ग्रामीणों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जिसका उदाहरण यह वीडियो है। जिसमें एक बीमार व्यक्ति को कंधों पर उठाकर चेकअप के लिए स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया और फिर पगडंडी के सहारे ही कंधों पर उठाकर घर तक पहुंचाया गया। गौरतलब है कि यह संपर्क मार्ग पंचायत के अधीन है जो कि लंबे समय से बंद पडा है और इस संपर्क मार्ग को अभीतक खोला नहीं गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने के लिए पगडंडी का ही सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मरीज के बेटे ने बताया कि उनके पिता बीमार थे। जिन्हें चेकअप के लिए इमरजेंसी में स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया था मगर सड़क बंद होने के चलते उन्हें काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द ही इस संपर्क मार्ग को खुलवाया जाए ताकि ग्रामीणों को आ रही दिक्कत से निजात मिल सके।

kirti