एस.आई.बी. के हत्थे चढ़ा भगौड़ा ट्रक चालक, इस मामले में था फरार

Friday, Feb 23, 2018 - 12:39 AM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस की एस.आई.बी. (विशेष अन्वेषण शाखा) ने एक उद्घोषित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर जुखाला के जब्बल से गिरफ्तार किया है। उद्घोषित अपराधी छविंद्र कुमार निवासी गुंगली डाकघर रियोग तहसील सुन्नी पर तेज रफ्तार व लापरवाही से एक ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त करने का आरोप था। पुलिस की एस.आई.बी. ने आरोपी को पकडऩे के लिए कई बार सुन्नी, शिमला व सोलन सहित कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी हर बार बचता रहा। वीरवार को एस.आई.बी. को गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपी जुखाला के जब्बल के पास स्थित एक भट्ठी की गाड़ी चला रहा है जिस पर एस.आई.बी. के प्रभारी दौलत राम ने महेंद्र कपिल व रवि गौतम के साथ मिलकर संबंधित स्थान पर दबिश दी तथा आरोपी को गिरफ्तार किया। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है तथा मामले की छानबीन जारी है।

क्या था मामला 
जानकारी के अनुसार स्वारघाट पुलिस चौकी में किसी ने 5 सितम्बर, 2007 को फोन पर सूचना दी कि मौड़ू के पास एक ट्रक ढांक से नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया लेकिन घटनास्थल पर ट्रक ( एच.पी.63-3245) के अलावा और कोई व्यक्ति नहीं पाया गया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में मिला। छानबीन करने पर घायल व्यक्ति ने अपना नाम छविंद्र कुमार बताया और खुद को ट्रक चालक बताया। पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में पता चला कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ है जिस पर पुलिस ने थाना सदर बिलासपुर में उक्त ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास बिलासपुर की अदालत में चालान पेश किया। अदालत द्वारा उक्त ट्रक चालक को कई बार सम्मन जारी किए गए लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ जिस पर अदालत ने उसे 26 नवम्बर, 2016 को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया था।