Watch Video: आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी ने किया वोट, स्वागत के लिए बिछा रेड कारपेट

Thursday, Nov 09, 2017 - 03:56 PM (IST)

शिमला (बिशेषर): आजाद भारत के पहले मतदाता और चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर 101 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने वीरवार को वोट किया। उन्होंने किन्नौर के कल्पा स्थित चिनी पोलिंग बूथ नंबर 51 में मतदान किया। खास बात यह है कि प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया। श्याम शरण नेगी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और घर तक छोड़ने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने की। श्याम नेगी देश के लिए गौरव हैं। 


नेगी के सम्मान में बिछाया रेड कारपेट

जिला चुनाव अधिकारी एनके लट्ठ के नेतृत्व में श्याम शरण नेगी को मतदान के लिए लाने वाली टीम में नायब तहसीलदार कल्पा प्रेम सरिता नेगी और खेल अधिकारी जीएल नेगी शामिल रहे। पोलिंग बूथ पहुंचने पर नेगी का किन्नौरी टोपी और मफलर पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उनके स्वागत में रेड कारपेट भी बिछाया गया।