National Record Book में दर्ज शुभम का नाम, 260 सेकंड्स का गाना 45 सेकंड में गाया(Video)

Friday, Apr 05, 2019 - 04:44 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): मंजिल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसले से उड़ान होती है। किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन मोरसु सुल्तानी पचांयत के धलौण से संबंध रखने वाले युवा शुभम चंदेल ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर इलाके का नाम रोशन किया है।

शुभम चंदेल ने अपनी अदभुत कला से 4 मिनट 20 सैकेंड के गाने को मात्र 45 सैकेंड में गाकर नेशनल रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है। बता दें कि शुभम चन्देल पुत्र राकेश चन्देल ने नेशनल रिकार्ड बुक मे अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाकर इतिहास रचा है। नेशनल रिकार्ड बुक के द्वारा शुभम चंदेल को 5 मार्च 2019 को भेजे गए प्रशस्ति पत्र में इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि बोहेमिया 420 का गाना जोकि 4 मिनट 20 सैकेंड में गाया गया था लेकिन शुभम चंदेल ने मात्र 45 सैकिड में फास्ट तरीके से गाकर रिकॉर्ड बनाया है।

इतना ही नहीं वह मैडिकल कालेज सुन्दरनगर से बीडीएस की पढ़ाई कर रहे है प्रथम वर्ष के छात्र है और भारत के सबसे तेज रैपर बन गए है जिससे क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।



 

kirti