श्रुति गुमशुदगी मामले में नए एंगल तलाश रही पुलिस, लोगों ने की SIT गठन-CBI की मांग

Tuesday, Jul 10, 2018 - 02:54 PM (IST)

नाहन (सतीश): चूड़धार यात्रा के दौरान लापता 7 साल की मासूम श्रुति के मामले में अब पुलिस जांच का एंगल बदलने की तैयारी कर रही है। दरअसल अब इस पूरी घटना को आपराधिक नजर से भी जोड़ा जा रहा है। नौहराधार क्षेत्र के लोगों ने पूरे मामले को लेकर एसआईटी के गठन और सीबीआई जांच की भी मांग की है। लोगों का मानना है कि बच्ची के साथ आपराधिक घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता, लिहाजा इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।  


उल्लेखनीय है कि 7 साल की मासूम श्रुति पिछले 2 जुलाई से लापता है। चूड़धार से वापस लौटते वक्त श्रुति लापता हो गई थी। इसके बाद उसका कोई पता नहीं लग पाया है श्रुति तीसरी नामक स्थान से लापता परिस्तिथियों में गायब हो गई थी। सूत्रों की मानें पुलिस इस मामले में कई लोगों के ब्यान भी कलमबद्ध कर चुकी है। घटना के दौरान मोजूद लोगों के ब्यान आपस में मेल नहीं खा रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन असल वजह तो जांच के बाद ही सफाई हो पाएगी। 

Ekta