श्रुति गुमशुदगी मामला: कांग्रेसी विधायक ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

Monday, Jul 16, 2018 - 04:30 PM (IST)

नाहन (सतीश): रेणुका क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चूड़धार यात्रा के दौरान 7 साल की मासूम को लापता हुए 14 दिन का वक्त हो गया है। मगर अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार में अभी तक मामले को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखी है। उन्होंने कहा कि हैरानी बस इस बात की है कि अभी तक एनडीआरएफ की टीम श्रुति की तलाश के लिए यहां नहीं पहुंच पाई है। 


उल्लेखनीय है कि श्रुति 2 जुलाई को लापता हुई थी जिसके बाद परिजनों की चिंताएं लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि नौहराधार क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों ने प्रशासन को बहुत सहयोग किया है जिसके लिए वह लोगों का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे कोई राजनीति नहीं करना चाहते परन्तु प्रदेश सरकार गहरी नींद से जाग जाए और बच्ची को ढूंढने के हर संभव प्रयास करें अन्यथा मजबूरन लोगों को सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करना पड़ेगा।  

Ekta