श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 09:56 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): शिखर पहाड़ी पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। सर्दियों में मंदिर के कपाट बंद किए जाने की परंपरा रही है। शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। कुछ दिन पूर्व मंदिर परिसर व इसके आसपास लगभग 1 फुट तक बर्फबारी हुई थी। जिसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि मंदिर के कपाट किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं। बर्फबारी के समय मंदिर परिसर में स्टाफ के एक सदस्य के अतिरिक्त नए मंदिर के निर्माण में जुटे श्रमिक उपस्थित थे। आमतौर पर मंदिर के कपाट 15 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं परंतु इस बार फेस्टिवल सीजन के दृष्टिगत मंदिर के कपाट 5 दिन की देरी के बाद बंद किए गए हैं। लगभग 10000 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट 15 अप्रैल को पुन: खोले जाएंगे। उधर मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही नए मंदिर परिसर के निर्माण कार्य को भी अब रोका जा रहा है। मंदिर में इन दिनों चिनाई का कार्य अपने अंतिम चरण में था तो मंदिर की छत के लिए सामान की धुलाई का कार्य श्रमिकों को द्वारा किया जा रहा था परंतु ऊपरी क्षेत्र में पारे के शून्य के नीचे पहुंचने के बाद अब निर्माण कार्य को भी बंद किया जा रहा है। ऐसे में स्पष्ट है कि मंदिर के निर्माण कार्य अब मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही दोबारा आरंभ हो पाएगा। मंदिर का कार्य आगामी वर्ष के अंत तक ही पूरा हो पाएगा ऐसा माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News