श्रीखंड यात्रा में मौत का सिलसिला जारी, 3 दिन में 3 यात्रियों ने गंवाई जान

Tuesday, Jul 17, 2018 - 05:25 PM (IST)

आनी (शिव): श्रीखंड महादेव यात्रा में हर रोज यात्रियों के मरने का सिलसिला जारी हो गया है। अब तक 3 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बता दें कि सोमवार को गुजारत के राजेंद्र कुमार (55) की थाचड़ू में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई और मंगलवार को भी थाचड़ू में (20) युवा हेमंत कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कैथू शिमला की भी मौत हो गई। मंगलवार को एक बिमार यात्री सलील बाई पुत्र जन्माशंकर जोशी (60) निवासी चंदेश पजारा प्लाट कोरनर लक्ष्मीबाड़ी, मेन रोड राजकोट सौराष्ट्र गुजरात को वराटीनाला से निरमंड अस्पताल लाया गया था, जिसे रामपुर रैफर किया गया। 


उल्लेखनीय है कि यात्रा 15 जुलाई से शुरू हुई थी लेकिन 3 दिन में 3 की मौत हो गई। खास बात यह है कि श्रीखंड यात्रा में हर साल यात्रियों की जान जा रही है, लेकिन देशभर के शिव भगतों की आस्था कम नहीं हुई है। भारी बरसात के कारण बागीपुल से जाओ के लिए 20 घंटे यातायात बंद रहा है जिसमें सैंकड़ों वाहन पूरी रात अपनी गाड़ियों में बैठे रहे। अभी भी बारिश जारी है। यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। एस.डी.एम. चेत सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा जारी है। यात्री आराम और सुरक्षित तरीके से पूरी करें। 
 
 

Ekta