श्रीखंड महादेव लंगर समिति बरठीं का पहला जत्था रवाना, 21 जुलाई तक यात्रियों के लिए खास प्रबंध

Wednesday, Jul 11, 2018 - 12:06 PM (IST)

बिलासपुर: श्रीखंड महादेव में लंगर लगाने के लिए श्रीखंड महादेव लंगर समिति बरठीं का जत्था इसके प्रधान मनोहर लाल महाजन के नेतृत्व में मंगलवार को बरठीं से रवाना हुआ। समिति के प्रधान ने बताया कि इस बार बागीपुल में 21 जुलाई तक यात्रियों के लिए लंगर लगाएगी। उन्होंने बताया कि कमेटी पिछले 9 वर्षों से श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन करती आ रही है। बरठीं से लंगर के सामान के साथ रवाना हुआ यह जत्था बिलासपुर, शिमला, ठियोग, नारकंडा, रामपुर व निरमंड होते हुए बागीपुल पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि लंगर कमेटी को बरठीं के अतिरिक्त ग्राम पंचायत छत, सुन्हाणी, कपाहड़ा, कोटलु ब्राह्मणा, करलोटी, पपलाह व बलोह आदि पंचायतों के दानी सज्जनों ने राशन व पैसे सहित अन्य वस्तुएं प्रदान की है।  

Ekta