Sirmour: डेढ़ किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:33 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_32_457687744arrested3.jpg)
श्री रेणुका जी (नरेंद्र): सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने बुधवार को पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार हैलीपैड के समीप एक शख्स को करीब डेढ़ किलो चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार लायक राम उर्फ नोरिया (46) पुत्र देई राम साथ लगते शिमला जिला के गांव छांजा तहसील कुपवी का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा जारी बयान के अनुसार 1.516 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी जांच जारी है।