नैना देवी मंदिर का वार्षिक बजट पास, श्रद्धालुओं के लिए खर्च होंगे 23 करोड़

Saturday, Feb 18, 2017 - 02:58 PM (IST)

नैना देवी (मुकेश): नयनादेवी मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन मंदिर न्यास अधिकारी कार्यालय में सदर के उपमंडलाधिकारी डा. हरीश गज्जू की अध्यक्षता में हुआ। बजट पेश करते हुए मंदिर अध्यक्ष डा. हरीश गज्जू ने बताया कि वर्ष 2017-18 में मंदिर न्यास का कुल अनुमानित बजट 72,94,83,586 रखा गया है जिसमें इस समय मंदिर के पास 48,99,83,586 करोड़ रुपए सुरक्षित हैं तथा वर्ष 2017-18 में न्यास को दानियों से 2.80 करोड़ रुपए, मुख्य गल्ले से 14.50 करोड़ रुपए, मंदिर न्यास की दुकान तथा अन्य भवनों तथा दुकानों के किरायों से 30 लाख रुपए, मंदिर न्यास की जमा राशि के ब्याज से 3.60 करोड़ रुपए, मंदिर की दुकान से कुल आमदन 1.55 करोड़ तथा विदेशों की करंसी तथा ड्राफ्ट से 1 करोड़ रुपए की आय का अनुमान रखा गया है। 


वर्ष 2017-18 में मंदिर न्यास प्रशासनिक कार्यों पर 3.25 करोड़ रुपए, कर्मचारियों की सैलरी पर 2.60 करोड़ रुपए, पुजारिओं के शेयर पर 4 करोड़ रुपए, नवरात्रों के आवश्यक प्रबंधों पर 90 लाख रुपए, लंगर पर 2,65,79,000 रुपए, मातृ आंचल भवन पर 20 लाख रुपए, मातृ शरण भवन की मुरम्मत पर 15 लाख रुपए, मंदिर न्यास द्वारा संचालित सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर 1,99,58,000 रुपए, संस्कृत कालेज पर 1.20 करोड़, न्यास द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर 6,67,44,000 रुपए व न्यास की दुकानों पर 1,36,70,000 रुपए का अनुमानित खर्च करेगा।


वर्ष 2017 में न्यास को 23.95 करोड़ रुपए की आमदन अनुमानित
मंदिर अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2017 में न्यास को कुल आमदन 23.95 करोड़ रुपए अनुमानित है जबकि न्यास वर्ष 2017-18 में 23,69,81,000 रुपए खर्च करेगा। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में न्यास के 69 लाख के कार्य चले हैं तथा नए कार्यों पर न्यास वर्ष 2017 में 2.54 करोड़ खर्च करेगा। मुरम्मत कार्यों पर न्यास 50 लाख खर्च करेगा। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए डा. हरीश गज्जू ने बताया कि न्यास श्मशानघाट के जीर्णोद्धार पर 18 लाख रुपए खर्च करेगा। उन्होंने नगर परिषद को श्मशानघाट की सड़क के लिए तथा वार्ड नंबर 3 से मुख्य बाजार तक सड़क जोडऩे के लिए एन.ओ.सी. देने को कहा ताकि जल्दी से इन सड़कों पर काम हो सके।