भक्ति और आस्था का अनोखा संगम, 110 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा मां के दरबार(Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 04:57 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है। ऐसा ही एक उदाहरण श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान मां नयना देवी के दरबार में देखने को मिला। जहां एक श्रद्धालु पंजाब के समराला से 110 किमी का सफर तयकर मां के दरबार पहुंचा है।
PunjabKesari

हालांकि उसके पैरों में पट्टी बंधी थी लेकिन चेहरे पर थकान की कोई लकीर नजर नहीं आई। उसके चेहरे पर मुस्कान थी जोकि मां के जयकारे लगा रहा था। रमनदीप नाम का यह श्रद्धालु समराला का रहने वाला है। जिसने 110 किलोमीटर का लंबा सफर 36 घंटे में पूरा कर मां के दरबार हाजिरी लगाने आया है। उसका कहना है कि मां उन्हें शक्ति प्रदान करती है इस प्रकार की कठिन यात्रा करने के लिए।
PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं का जत्था जोकि पंजाब के मूलापुर से पेट के बल लेटकर मां के दरबार पहुंचा। जोकि पंजाब के गांव से आए थे उनका कहना था कि वह 50 वर्षो से पेट के बल चलकर झंडा लेकर मां के दरबार में पहुंचते हैं मां उनकी मनोकामना पूर्ण करती है। ऐसा ही एक दल पंजाब के रामपुराफूल क्षेत्र से आया जोकि बड़े-बड़े दो झंडे लेकर माता के दरबार में पहुंचा। उन्होंने बताया कि मां की कृपा से वह कई वर्षों से प्राचीन परंपराओं के मुताबिक झंडे लेकर यहां पहुंचते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News