श्रावण मेले का दूसरा दिन, भारी बारिश के बावजूद नयनादेवी में श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार (PICS)

Friday, Aug 02, 2019 - 01:13 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : हिमाचल प्रदेश में विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेला के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रह है। जहां भारी बरसात के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में पहुंच रही है।

बता दें कि आज श्रावण अष्टमी नवरात्रा का दूसरा नवरात्रा है और इस दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु माता जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं पर अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

हालांकि भारी बरसात व धुंध के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई।कहते हैं कि श्रावण महीने में मां के दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। श्रावण अष्टमी नवरात्र के दौरान भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से और प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। 

 

kirti