भारी बारिश के बीच गूंजे मां ब्रह्मचारिणी के जयकारे, दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु (PICS)

Friday, Aug 02, 2019 - 03:00 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): एक तरफ यहां श्रावण अष्टमी नवरात्रों को लेकर भक्तों में काफी जोश है, वहीं दूसरी ओर  मौसम ने भी करवट लेते हुए अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश भी भक्तों के जोश को रोक नहीं पा रही है।

भक्तों की तरफ से ज्वालामुखी मंदिर में दूसरे नवरात्रे के दिन मां ब्रह्मचारिणी के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जा रहा है। श्रावण अष्टमी नवरात्रों में दूर-दूर से पहुंच कर श्रद्धालु ज्वाला मां के ज्योतियों के दर्शन कर रहे है और मां का शुभाशीर्वाद प्राप्त कर रहे है|



पुजारी अविनेद्र शर्मा ने वताया की आज ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण आष्ट्मी नवरात्रों के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जा रहा है और आज भी हो रही बारिश से मौसम बहुत सुहावना बना हुआ है।

बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं की सख्यां में कमी नजर आ रही है। मंदिर प्रशासन ने इसके बावजूद श्रद्धालुओं की सुबिधा के अच्छे इंजाम किए हुए है। ब्रह्मचारिणी के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया जा रहा है।




 

Edited By

Simpy Khanna