धर्मशाला में युवा वर्ग दिखा रहा यातायात नियमों को ठेंगा

Sunday, Jun 24, 2018 - 11:31 AM (IST)

 

धर्मशाला(जिनेश) : स्मार्ट सिटी धर्मशाला में यातायात नियमों की सरेआम धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही है। अपनी ही मस्ती में डुबा युवा वर्ग शनिवार को जिला मुख्यालय में यातायात नियमों को ठेंगा दिखाता नजर आया। विभिन्न सामाजिक संगठनों का कहना है कि प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है इसके लिए माता पिता व अध्यापकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के  अलावा सख्ती से काम करना होगा।

अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को18 वर्ष आयु पूरी होने के बाद ही उन्हें वाहन चलाने की अनुमति दें। लोगों ने पुलिस से यह भी मांग की है कि रैश ड्राइवर्स केन केवल लाइसेंस पंच करने चाहिए बल्कि उनके लाइसेंस को भी कैंसिल कर दिए जाने चाहिए। जिसके चलते दूसरे बाइक सवार तेज गति से चलने से पहले 100 बार सोचें। उधर इस संबंध में एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल का कहना है कि जिला पुलिस के द्वारा समय-2 पर यातायात जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें विशेष तौर पर स्कूलों व कॉलेजों में भी जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है।

kirti